शायरी - बात नहीं करते
माना कि हम अदब से बात नहीं करते, पर ये मानों कि मतलब से बात नहीं करते, ये नर्म लहज़ा प्यारी बातें बस तेरे लिए है, हम इस लहज़े में सबसे बात नहीं करते। और किसी ने एक सवाल पूछ कर रुला दिया कि तुम दोनों यार कबसे बात नहीं करते, खाम़ोशी ने जब हम दोनों पर काबू पा लिया प्यार तो करते रहे मगर तब से बात नहीं करते, और तू भी तंग आ गया है और मैं भी खुश नहीं, चल यार ऐसा करते हैं अब से बात नहीं करते।
-कान्हा ❤️❤️
Ek no. Bhai
ReplyDelete